logo

बिजली चोरी के आरोप में झारखंड  के 782 उपभोक्ताओं से वसूला रु 154.48 लाख जुर्माना

11123news.jpg

 द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड में बिजली चोरी रोकने के लिए उर्जा विभाग राज्यस्तरीय सघन जांच अभियान चला रहा है। विभागीय प्रधान सचिव अविनाश कुमार के निर्देशन में बिजली के अवैध इस्तेमाल को रोकने के  लिए अभियान चलाया गया। राज्य में कुल 3175 परिसरों में छापेमारी की गयी। करीब 782 परिसरों में उर्जा की चोरी/अनाधिकृत भार से संबंधित भार के मामले पाये गये। संबंधित उपभोक्ताओं पर संबंधित थानों में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। साथ ही 154.48 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। प्रधान सचिव ने निर्देशित किया कि भविष्य में भी इस तरह के औचक अभियान चलाए जाते रहेंगे एवं बिजली चोरी में संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाई कराई जाएगी।

डाल्टनगंज में पकड़े गए अधिक बिजली चोर

छापेमारी में सर्वाधिक डाल्टनगंज में अनाधिकृत भार तथा उर्जा चोरी के मामले पाये गये जबकि राजधानी रांची में कुल 234 परिसरों की जांच की गयी। जिसमें से 56 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी और 11.49 लाख का जुर्माना लगाया गया। राज्य के करीब 15 जिलों में छापेमारी अभियान चलाया गया। निगम के महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस छापेमारी अभियान में मुख्यालय के एपीटी दल के साथ साथ प्रबंधन-अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक  एवं अपर पुलिस महानिदेशक, निगरानी एवं सुरक्षा के निर्देशन में कार्रवाई की गयी। 

यहां दें सूचना

झारखण्ड उर्जा विकास निगम लिमिटेड ने विद्युत चोरी के रोकथाम के लिये सभी नागरिकों से अपील की है कि उर्जा की चोरी कर रहे व्यक्तियों की सूचना मुख्यालय के email ID- aptjseb@gmail.com पर कर सकते हैं, सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा।