logo

सोनबरसा आजीविका महिला ग्राम संगठन कार्यालय का विधायक अंबा प्रसाद ने किया उद्घाटन

15389news.jpg

द फॉलोअप टीम, हजारीबाग: 

सिंदवारी पंचायत के ग्राम सोनबरसा में विधायक अंबा प्रसाद ने जेएसएलपीएस के तहत ग्राम संगठन कार्यालय सोनबरसा का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित होने पहुंची विधायक अंबा प्रसाद का सर्वप्रथम आजीविका सखी मंडल के सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। 

भीमराव अंबडेकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण
कार्यक्रम मे पहुंचने पर संविधान दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम अंबा प्रसाद ने बाबा साहब भीमराव के अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वावलंबन पर मेरा विशेष ध्यान है। आजीविका महिला ग्राम संगठन का निर्माण स्थानीय महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरों के सृजन और महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में काफी अच्छा कदम है। इस तरह के संगठनों के निर्माण से ही नारी सशक्तिकरण की दिशा को बल मिलता है। 

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजना
उन्होंने कहा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए वर्तमान सरकार लगातार योजनाएं ला रही है। जैसे कि फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान के तहत हड़िया-दारू की बिक्री और निर्माण कार्य से मजबूरन जुड़ी महिलाओं को वैकल्पिक व्यवसाय से जोड़ा जा रहा है। वर्तमान में राज्य के हर पंचायतों में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत योजनाओं का सीधा लाभ और आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है जिसमें महिलाओं की विशेष भागीदारी देखने को मिल रही है। 

कार्यक्रम में इन लोगों ने भी की शिरकत
मौके पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, संजय महतो, कोलेश्वर राम, सुरेश महतो, महिला मंडल की अध्यक्ष चिंता कुमारी, सचिव गीता देवी,कोषाध्यक्ष सोनम कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।