logo

ऑनलाइन मंगवाया 22 हजार रूपये का फोन, डब्बा खोला तो मिला 20 रूपये का साबुन

8480news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
रांची के  लोअर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्बला चौक स्थित मस्जिद के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने ऑनलाइन मोबाइल ऑर्डर किया था।  अब मोबाइल फोन की जगह उनके पास आया है साबुन। यह मोबाइल सैयद जसीम रिजवी ने 2 मई 2021 को अमेजॉन पर ऑनलाइन बुक किया था। 

डब्बे में फोन की जगह निकला साबुन
जसीम रिजवी ने 22000 का मोबाइल ऑर्डर किया था। 15 मई 2021 को जब डिलीवरी बॉय डिलीवरी देने आया। जब उसके सामने पैकेट को खोलकर देखा गया तो मोबाइल के जगह पर साबुन निकला। जिसे देखकर सब हैरान रह गए। 22000 के सैमसंग मोबाइल की जगह पर निकला 20 रुपये का साबुन।

बच्चे की पढ़ाई के लिए मंगाया था फोन
बता दें कि झारखंड के सभी दुकान बंद है और बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस चल रही है। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए ही सैयद जसीम रिजवी ने अपने बच्चों के पढ़ाई के लिए अमेजन से मोबाइल ऑर्डर किया था। मोबाइल के जगह पर साबुन निकला। इसलिए आप सब भी ऑनलाइन सामान खरीदने से पहले सावधानी बरतें। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पहले भी कई शिकायत मिलती रही है।