logo

नहीं रुक रहा कोयलांचल में अवैध खनन, छह ट्रक को फिर किया गया जब्त

10675news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद:
धनबाद जिले में अवैध खनन का काम जोरो पर है। ये शिकायत हमेशा से सुनने को मिलती है, लेकिन शनिवार को इस शिकायत पर जिला खनन निरीक्षक दिलीप कुमार ने मैथन ओपी क्षेत्र से अवैध खनिज लदे 6 ट्रकों को जब्त किया है। सभी जब्त ट्रकों को मैथन ओपी को सुपुर्द कर दिया गया है।

अवैध गिट्टी, पत्थर का बड़ा कारोबार
मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा ने बताया कि जिला खनन निरीक्षक, निरसा एसडीपीओ और निरसा पुलिस निरीक्षक के द्वारा मैथन के संजय चौक एवं टोल प्लाजा के समीप से अवैध गिट्टी, पत्थर सहित अन्य खनिज लोड गाड़ियों को जब्त किया गया है। जांच के दौरान किसी चालक द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है। वाहन मालिकों को संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है। सही कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

आगे भी चलती रहेगी छापेमारी
जिला खनन निरीक्षक दिलीप कुमार ने कहा कि अवैध खनिज की वाहनों में ढुलाई करने को लेकर जिला खनन विभाग क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है। सभी पकड़े ट्रकों को मैथन थाना को सुपुर्द किया गया है। आगे भी इस तरह का जांच अभियान चलता रहेगा।