द फॉलोअप टीम, देवघरः
राज्य सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (Health Safety Week) के नियमों का देवघर में सरेआम उल्लंघन हो रहा था। जिला प्रशासन ने इनकी लगाम खींचने के लिए सख्त करवाई शुरू की। बता दें कि सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने शहरी क्षेत्रों के बाजारों का निरीक्षण किया। खुली दुकानों पर जुर्माना लगाया गया। बेवजह सड़क पर टहलने वालों पर डंडा चला।
उल्लंघन पर लगेगा भारी जुर्माना
एसडीओ ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जरूरी चीजों की दुकानों के खोले जाने की ही अनुमति है। बावजूद कई दुकानदारों की ओर से जानबूझकर नियमों को तोड़ा जा रहा था। इन दुकानदारों से डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट (Disaster Management Act) के तहत जुर्माना वसूला गया है। आगे यदि इन दुकानदारों की ओर से नियमों को तोड़ा जाएगा तो कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। इस अभियान में प्रति दुकान 2 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।