द फॉलोअप टीम, पटना:
मुंगेर में मंगलवार दोपहर 7 बच्चे गंगा में डूब गए थे जिसमें से चार बच्चों को बचा लिया गया ही। लेकिन तीन की खोज अब तक जारी है। सभी बच्चे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मय के रहने हैं। बच्चे गंगा स्नान के लिए गए थे। स्थानीय लोगों ने किसी तरह गंगा में कूदकर चार बच्चों को कल ही बचा लिया लेकिन तीन बच्चे बा तक नहीं मिले हैं। बच्चों को बचाने वाले प्रिंस कुमार ने बताया कि वह पेड़ के छांव में आराम कर रहे थे, तभी बच्चों को डूबते देखा। प्रिंस अपने अन्य दो दोस्तों के साथ गंगा में कूड़ा लेकिन तब तक तीन बच्चे डूब गए।
गांव में पसरा मातम
चारों बच्चे में से एक बच्चे ने बताया कि वह सात की संख्या में गंगा स्नान के लिए आए थे। तभी यह हादसा हुआ। एक ही गांव के तीन बच्चों के डूबने से गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीण अपने ही गांव के तीन मासूमों का शव निकालने में जुटे हैं। तीनो बच्चों की उम्र लगभग 11 वर्ष के आसपास ही है। डूबने वाले बच्चों में आदित्य कुमार उर्फ डोमा, राकेश कुमार, प्रेम कुमार शामिल है।
प्रेम अकेला बच्चा था
प्रेम के पिता ललन साह ने बताया कि उनका एक ही बेटा था। तीन बेटी के बाद एक बेटा हुआ था। बहुत ही लाड प्यार से उसका पालन पोषण किया। लेकिन भगवान ने मात्र 11 वर्ष की आयु में ही हम से उसे छीन लिया। प्रेम की मां की हालत बहुत ख़राब है। यही हाल अन्य बच्चों के परिजनों का था।