द फॉलोअप टीम, डेस्कः
बुधवार को Sensex 400 अंक ऊपर के साथ 61,014 में खुला। पिछले दिन Sensex 60,616 अंक के साथ बंद हुआ था। आपको बता दे कि दिन के शुरुआत में ही RIL, SBI समेत दो दर्जन शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं Nifty 50 पिछले बंद से ऊपर 18,170 अंक पर खुला। इसमें 108 अंक की तेजी देखी गई।
Sensex का मंगलवार का दिन
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 221 अंक मजबूत होकर फिर 60,500 अंक के स्तर को पार कर गया। मुख्य रूप से आईटी और वित्तीय शेयरों से बाजार को समर्थन मिला। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में कारोबार के दौरान तेजी रही और एक समय यह दिन के उच्चस्तर 60,689.25 अंक तक चला गया था। अंत में यह 221.26 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 60,616.89 अंक पर बंद हुआ। वहीं बात Nifty की करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.45 अंक यानी 0.29 प्रतिशत मजबूत होकर 18,055.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में एचसीएल टेक के साथ एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और एसबीआई प्रमुख रूप से बढ़त में रहे।
किसका रहा नुकसान
नुकसान वाले शेयरों में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, डॉ. रेड्डीज और इंडसइंड बैंक शामिल हैं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बढ़त में रहा। इसका कारण बाजार को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कंपनियों का तिमाही परिणाम बेहतर रहने की उम्मीद है।