रांची
रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में चल रही विमेंस एचआईएल के पांचवें दिन ओडिशा वॉरियर्स और बंगाल टाइगर्स के बीच मैच खेला गया। पांचवें दिन के मैच में ओडिशा वॉरियर्स और बंगाल टाइगर्स के बीच स्कोर 1-1 से टाई हो गया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में ओडिशा वॉरियर्स ने 3 गोल दागते हुए, इस मैच में लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज कराई। इस बीच गिरते पारा के बीच दर्शकों का जोश चरम पर जा रहा था। जैसे-जैसे मैच का रोमांच बढ़ता जा रहा था, दर्शकों के जोश और शोर आसमान छू रहा था।
बड़ी संख्या में गुमला, सिमडेगा, रामगढ़ से पहुंचे दर्शक
हॉकी के मैच का आनंद लेने बड़ी संख्या में रांची के अलावा गुमला, सिमडेगा से खेल प्रेमी मैच देखने पहुंचे थे। मैच देखने सिमडेगा और गुमला से कई जूनियर खिलाड़ी भी पहुंचे थे। सभी अपनी अपनी गाड़ियों से पहुंचे थे। बता दें सभी चार बजे से ही स्टेडियम में अपनी जगह पक्की कर चुके थे। सिमडेगा और गुमला से पहुंचे दर्शकों ने बताया कि शुक्रवार को और बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचेंगे।
मोरहाबादी मैदान में भी स्क्रीन में लोगों ने देखा मैच
स्टेडियम के बाहर मैच का प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर किया जा रहा था। मैदान के हर कोने में लगे एलईडी स्क्रीन पर मैच चल रहा था। बड़ी संख्या में दर्शकों ने एलईडी स्क्रीन पर भी मैच का आनंद लिया। मोरहाबादी मैदान में हर दिन समान्य लोगों के लिए मैच का प्रसारण किया जा रहा है। बता दें कि स्टेडियम के बाहर मैदान में लोग अपनी गाड़ियों में बैठकर मैच का आनंद ले रहे थे।