द फॉलोअप टीम, धनबाद:
झारखंड में लॉकडाउन को लेकर सभी बाजार और तमाम दुकाने बंद है। झरिया बाजार में कई दुकानें चोरी-छुपे खुली थी। जहां जूता, कपड़ा, मोबाइल और फर्नीचर बिकते है। यहां कई छोटी दुकानें खुली पाई गईं। झरिया पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली दल बल के साथ छापामारी करने पहुंची। पुलिस ने दुकानदारों को रंगे हाथ पकड़ा। इस बीच कुछ दुकानदारों ने जमकर बवाल काटा।
दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस
पुलिस ने दुकानें बंद करने को कहा। उनमें से एक दुकानदार पुलिस से उलझ गया। पुलिस और दुकानदार के बीच जमकर बहस हो गयी। कुछ दुकानदार हाथापाई पर उतर आये। पुलिसकर्मियों से उलझ गये। कहा जा रहा है कि इनमें से एक कपड़ा दुकानदार ने पुलिस वालों के साथ बदसलूकी भी की।
हाथापाई पर उतरा दुकानदार
कपड़ा दुकानदार के साथ पुलिस की जम कर नोंक-झोंक हुई। यहां तक कि दुकानदार ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की। जब तक पुलिस उसको पकड़ती वो फरार हो गया। अब एएसआई सचिदानंद गुप्ता, मैजिस्ट्रेट श्याम लाल मांझी पूरे दलबल के साथ दुकान के बाहर बैठे हुए हैं। राजकमल नामक कपड़ा दुकान के मालिक को पुलिस थाना लेकर आ गयी है। छानबीन जारी है।