logo

JSCA स्टेडियम के पास कार की टक्कर में स्कूटी सवार बुरी तरह घायल

5821news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
तमाम सरकारी कोशिशों के बावजूद झारखंड में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं। जबकि राज्य सड़क सुरक्षा परिषद का ही सरकारी आंकड़ा कहता है कि सूबे में हर दिन सड़क हादसे में 10 लोगों की जान जा रही है। इसमें बिना हेलमेट पहले बाइक सवारों की तादाद अधिक है।



स्पीड ब्रेकर की मांग
इधर, JSCA स्टेडियम वाईएमसीए स्कूल के पास एक्सयूवी कार ने एक स्कूटी को धक्का  मार दिया। जिसमें स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है। सड़क पर लगातार कई सड़क हादसे हो चुके हैं बावजूद स्पीड ब्रेकर यहां पर नहीं बन सका है।