logo

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से मिलीं सहिया स्वास्थ्यकर्मी, रोजगार की मांग की

15208news.jpg

द फॉलोअप टीम, हजारीबाग: 

सोमवार को बड़कागांव प्रखंड के सिंदवारी पंचायत की स्वास्थ्य सहिया विधायक अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित आवास पहुंची। यहां सहियाओं ने विधायक अंबा प्रसाद से मुलाकात की और मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सहिया सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत काम करती हैं लेकिन एनटीपीसी कंपनी द्वारा अधिग्रहण के बाद सिंदवारी पंचायत का ग्राम सिंदवारी, चूरखू, सोनबरसा, नगड़ी के लोग विस्थापित हो गये हैं। 

अंबा प्रसाद ने दिया मदद का आश्वासन
विधायक से मिलने पहुंची महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि विस्थापित हो जाने की स्थिति में सभी स्वास्थ्य कर्मी पूर्ण रूप से बेरोजगार हैं। आर्थिक बोझ बढ़ने की वजह से उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सहियाओं ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर रोजगार की मांग की है। अंबा प्रसाद ने कहा कि उनकी समस्या पर त्वरित कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हमने उपायुक्त और एनटीपीसी महाप्रबंधक को रोजगार उपलब्ध कराने को पत्र लिखा है।