logo

रांची: उपायुक्त आवास के पास मिला संदिग्ध बैग, उड़ी बम होने की अफवाह! जांच में मिला चार्जर

8759news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

रांची डीसी के बाउंड्री वॉल के पास एक लाल रंग का संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया। जब दस्ते ने  बैग की जांच की तो पता चला कि उसमें बैट्री का चार्जर है। तब जाकर प्रशासन ने राहत ली। लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को गोपनीय सूचना दी गई कि डीसी आवास के बाहर एक संदिग्ध बैग है। जिससे दो प्लग भी निकले हुए हैं। 

बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया
जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बैरिकेडिंग लगाकर डीसी आवास की तरफ लोगों को जाने से रोका। बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पूरी एहतियात के साथ बैक की जांच की गई। जब बैक को खोल गया तो उसमें से चार्जर निकला। 

पूरी सुरक्षा के साथ हुई बैग की जांच
बीडीएस(बम निरोधक दस्ता) की टीम ने पूरी सुरक्षा के साथ संदिग्ध बैग की जांच की। पहले बैग में लगे हुए वायर को काटा गया और फिर जब उसकी जांच की गई तो वह बड़ी बैट्री का चार्जर था। बम निरोधक दस्ते के अधिकारी गणेश ने बताया कि बम की आशंका जताते हुए उन्हें सूचना दी गई थी। जिसके बाद उनकी टीम पूरी सुरक्षा के साथ मौके पर पहुंची। जब जांच की गई तो चार्जर निकला।