logo

सड़क पर बेसुध पड़ा रहा रिक्शा चालक, कोरोना के डर से लोगों ने नहीं उठाया

7375news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

रांची के पंडरा बाजार समिति के पास एक रिक्शा चालक अचानक बेसुध होकर गिर गया। लंबे समय तक बेहोश रहा। कोरोना के डर से लोग उसकी मदद के लिए आगे नहीं आये। बस खड़े होकर तस्वीरे लेते रहे। कोरोना के डर से किसी ने उसे अस्पताल भेजने की हिम्मत नही जुटाई। कुछ देर बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पीसीआर पहुंची और बेहोश पड़े रिक्शा चालक को अस्पताल भेजा।

पुलिस वाले कर रहे लोगों की मदद
कोरोना संक्रमण के पहले दौर में पुलिस वालों ने आम लोगों की बहुत मदद की थी। खाना खिलाने से लेकर दवाइयां पहुंचाने तक का काम किया। हर काम में पुलिस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।  अब जब कि कोरोना वायरस फिर से खतरनाक रूप ले चुका है, पुलिस वाले ही लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर्स के तौर पर पहचान मिली है।