logo

राहत की खबर! सीएम हेमंत सोरेन को नहीं है कोरोना, पत्नी कल्पना सोरेन भी निगेटिव

260news.jpg
द फॉलोअप टीम
रांची-झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को कोरोना नहीं है। जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और उनके वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। आज ही सिविल सर्जन वीबी प्रसाद के नेतृत्व में तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने सीएम हाउस जाकर दोनों का सैंपल लिया था। पहले कहा जा रहा था कि देर शाम तक रिपोर्ट आएगी लेकिन सैंपल लिए जाने के चंद घंटे बाद ही रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है। 
अधिकारियों का भी लिया गया है सैंपल
सीएम के अलावा उनके मीडिया सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव, IAS राहुल शर्मा, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी एडीजी आरके मल्लिक, MLA नवीन जायसवाल, JMM के प्रवक्ता मनोज पांडेय समेत कई लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है।
मंत्री, विधायक हुए थे संक्रमित
आपको बता दें कि मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक मथुरा महतो कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। दोनों नेताओं से चूंकि सीएम हेमंत सोरेन मिले थे इसलिए सीएम हेमंत सोरेन 3 दिनों से क्वारंटाइन थे। इस संबंध में उन्होंने वीडियो संदेश भी जारी किया था। उन्होंने कहा था कि वो होम क्वारंटाइन में रहकर ही जरुरी कामकाज को निपटा रहे हैं।