द फॉलोअप टीम, रांची:
रातु प्रखंड के पाली गांव में शुक्रवार को राशी सीड्स कंपनी ने मुफ्त चिकित्सा संबंधी मेडिकल वैन का उद्धघाटन किया। राशि कंपनी का उद्देश्य है मेडिकल वैन के जरिये जिले के विभिन गांव में ग्रामीणों का मुफ्त इलाज करवाना साथ ही मुफ्त दवा दिलवाना। सबसे अच्छी बात है कि इस मेडिकल वैन में प्राथमिक दवा उपलब्ध रहेगी साथ ही वैन मे डॉक्टर भी रहेंगे। ग्रामीणों का मुफ्त इलाज करेंगे।
उद्द्घाटन में विधायक रहे मौजूद
मेडिकल वैन का उद्धघाटन हटिया विधानसभा के विधायक नवीन जयसवाल ने किया। उन्होंने कहा कि राशि सीड्स के तरफ से यह एक अच्छी पहल है। ऐसी पहल उन ग्रामीणों के लिए अच्छी साबित होगी जो प्राथमिक इलाज से वंचित रह जाते हैं। उद्धघाटन में राशि सीड्स के आर बी एम अरविंद कुमार मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि यह वैन लोगों को मुफ्त मेडिकल सेवा देने के लिए लाया गया है ताकि जिन लोगों तक मेडिकल की सुविधा नहीं पहुंच पाती है या उनके पास उतने पैसे नहीं होते हैं कि वह डॉक्टर के पास जाकर इलाज करवा सके तो वह इस वैन में आकर प्राथमिक उपचार करवा सकते हैं।
राशि सीड्स क्या है
अरविन्द कुमार ने कंपनी के हाइब्रिड बीजो की जानकारी दी। उन्होंने कहा RRX 113 धन 2 नंबर जमीन के लिए सबसे उपयुक्त धान है। इसकी विशेषता है अत्याधिक पैदावार। ये कंपनी 1973 से भारत में व्यापार कर रही है। राशि कंपनी का मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले बीजो एवं सेवाओं से किसानों का जीवन बेहतर करना है। कार्यक्रम में पाली गांव की मुखिया शकुंतला देवी, कंपनी की ए सी एम अनूरिना महत्ता , टेरिटरी मैनेजर अभय कुमार झा और साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।