logo

रांची नगर निगम ने मोरहाबादी से हटाया अतिक्रमण, फल-सब्जी किए नष्ट; दुकानदारों ने जताया विरोध

MORABADI1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजधानी रांची के मोरहाबादी क्षेत्र में बुधवार रात उस समय अफरातफरी मच गयी, जब नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम और आर्मी ग्राउंड के चारों और लगे अस्थायी ढांचों और ठेलों को तोड़ दिया गया, जिससे दुकानदारों में नाराजगी फैल गयी। स्थानीय लोगों के मुताबिक रात करीब 11 बजे नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम बिना किसी पूर्वी सूचना के पहुंची और कई दुकानों और ठेलों को तोड़ना शुरू कर दिया। करीब आधा दर्जन ठेले जब्त कर लिए गए और दुकानों में रखे फल-सब्जी समेत अन्य सामान खराब हो गए। कई ठेले पूरी तरह से टूट गए। 
अचानक हुई इस कार्रवाई के खिलाफ दुकानदारों ने गुस्से में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। रात एक बजे तक लोग नारेबाजी करते रहे और कुछ महिलाएं तो प्रशासन की गाड़ी पर चढ़ गयीं। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि अगर पहले से जानकारी दी जाती, तो वे अपनी दुकानें हटा लेते। लेकिन इस तरह अचानक सामान उठाकर ले जाना और नुकसान पहुंचाना बिल्कुल गलत है। हंगामे के बीच कुछ महिलाओं को हल्की चोंटे भी आईं। विरोध जताने के लिए रात 12:30 बजे के आसपास कई महिलाएं और पुरुष मोरहाबादी थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Latest News Ranchi Municipal Corporation Morhabadi Encroachment