logo

1 माह पहले मुख्यमंत्री ने दिया था आदेश, अब बन रहा है टीबी सेनोटोरियम कोविड वार्ड

8874news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
कोरोना की दूसरी लहर में अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए राज्य में जगह-जगह कोविड वार्ड बनाये जा रहे है। तीसरी लहर को लेकर पहले ही तैयारियां शुरू हो गई है। राज्य सरकार अपने स्तर से बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन सहित अन्य व्यवस्था करने में जुट गई है। इटकी स्थित टीबी सेनोटोरियम में मुख्यमंत्री ने 300 बेड वाला कोविड वार्ड बनाने का निर्देश दिया था। इसकी रफ्तार बेहद धीमी है। यहां जिला प्रशासन ने भी कहा कि दो फेज में 300 बेड का कोविड सेंटर बनेगा। 

अभी लग रहे खिड़की दरवाजे
23 अप्रैल को ही मुख्यमंत्री ने जायजा लेकर आदेश दिया था कि टीबी सेनोटोरियम में 300 बेड का कोविड सेंटर बनेगा। आदेश के एक महीने बाद काम शुरू किया गया है। 150 बेड का सेंटर बनाने के लिए खिड़की-दरवाजे की मरम्मत का काम शुरू हुआ। ऑक्सिजन पाइपलाइन लगाने की शुरुआत हुई। ऑक्सीजन गैस स्टैंड लगाने के लिए ले-आउट खींचा गया। भवन प्रमंडल-2 के ईई राजीव सिंह ने बताया कि कोविड वार्ड कार्यस्थल पर भी ज्यादा मजदूरों को नहीं रखा जा सकता है। इसलिए एक महीने के अंदर कोविड वार्ड तैयार हो जाएगा। काम जारी है।