द फॉलोअप टीम, रांची:
सरकारी ब्लड बैंक से अब जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में ब्लड नहीं मिल सकेगा। उसके लिए शुल्क अदा करना होगा। इस सरकारी फैसले के विरुद्ध विपक्ष के अलावा सामाजिक संगठन और रक्तदान करने वाली संस्थाएं भी आगे आई हैं। आज लाइफ सेवर के अतुल गेरा के नेतृत्व में राजभवन के समक्ष सक्रिय रक्तदान संगठनों की ओर से धरना दिया गया। इसमें लहू बोलेगा संस्था के रक्तदाता नदीम खान, मो बब्बर, असफ़र खान, डॉ दानिश रहमानी, झारखंड सिविल सोसाइटी के आरपी शाही, मोहित चोपड़ा, मंदीप सिंह, हरदीप सिंह, पराग श्रीवास्तव, अचिंत छाबरा, सूरज झंडाई, दिव्यांग बच्चों के शिक्षक पॉवेल कुमार, रक्तदाता पत्रकार मो जावेद, इरफ़ान खान और अधिवक्ता इम्तेयाज़ अशरफ़ शामिल थे।
प्रदर्शनकारी झारखंड में एसओपी लागू करने, प्रोजेक्ट निदेशक(जैसेक्स) को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग कर रहे थे। झारखंड भर के सभी जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट जैसे मुद्दें पर सज़ग नागरिकों के इस धरना-प्रदर्शन में कई रक्तदाता शामिल हुए। लाइफ सेवर,झारखंड सिविल सोसाईटी, लहू बोलेगा संस्था, गुरुनानक सेवा जत्था, हिंदू जागरण मंच, कनेक्टिंग हॉप, एमटीएसईसी, दिव्यांग बच्चों के अभिभावक एव शिक्षक संघ जैसे संगठनों के प्रतिनिधि शरीक हुए।