द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड डीजीपी के निर्देश के आलोक में एसएसपी ने मोबाइल, कंप्यूटर , लैपटॉप और डिजिटल डिवाइस उन छात्रों को दान करने की अपील की थी। इसका अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्वागत किया है। वहीं लोगों से अपील की है खासकर कि झारखंड सरकार के मंत्री, सांसद विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक,वकील,सभी पेशे से जुड़े लोग, व्यवसाय, संस्थान ,एनजीओ से जुड़े लोग आगे आएं। नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए इस महादान में शामिल हों। कोरोना संक्रमण के कारण लगभग दो वर्षो से गरीब बच्चों की पढ़ाई और परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं हो रही है।
विशेष पहल करने की जरूरत
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि कई बच्चे ऐसे हैं, जिनके पास मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है। ऐसे बच्चों को लोगों द्वारा उपयोग किए गए पुराने मोबाइल कंप्यूटर और लैपटॉप आदि के महादान से वे बच्चे ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। डिजिटल डिवाइस की सुविधा नहीं होने की वजह से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके लिए विशेष पहल करने की जरूरत है।