logo

Madhupur By-Election: 487 polling Booth के लिए 532 पोलिंग पार्टी

7115news.jpg
द फॉलोअप टीम, देवघर:
मधुपुर उप चुनाव के लिए सियासी दलों की सक्रियता तेज हैं ही, देवघर जिला प्रशासन भी चाक-चौबंद मतदान कराने की सारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। वोटिंग 17 अप्रैल को होनी है। आज बैठक में कुल 487 मतदान केन्द्रों के लिए चार सदस्यों वाली कुल 532 पोलिंग पार्टी का गठन किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी विशलदीप खलखो, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी राय और संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मी आदि उपस्थित थे।



60 माइक्रो ऑब्जर्वर का चयन
पोलिंग पार्टी फॉरमेशन और सामान्य प्रेक्षक के प्रथम चरण का रेन्डेमाईजेशन सामान्य प्रेक्षक सत्य प्रकाश पटेल और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की निगरानी में बैठक हुई। जिसमें इस दौरान पोलिंग पार्टी सेकंड फॉरमेशन के दौरान पोलिंग पार्टी का गठन किया गया। माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रथम चरण का रेन्डेमाईजेशन करते हुए कुल 60 लोगों का चयन किया गया है। जिन्हेंे भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा।