द फॉलोअप टीम, रांची:
खिजरी विधानसभा क्षेत्र में
विधायक राजेश कच्छप के लापता होने के पोस्टर लगे हैं। पोस्टर में विधायक की तस्वीर
है और लापता लापता लिखा है। आगे लिखा है कि राजेश कच्छप अपने क्षेत्र में न तो
कोरोना के दौरान कभी नजर आए और न ही सामान्य दिनों में दिखे हैं। यह भी लिखा है कि
किसी को जानकारी मिले कि विधायक कहां हैं, तो उन्हें क्षेत्र की समस्या बताने का
कष्ट करें। निवेदक के तौर पर ‘धुर्वा की जनता’ लिखा गया है। बता दें कि इस तरह के पोस्टर पहले भी विभिन्न नेताओं के लिये लगते रहे हैं।
चुनाव के बाद से ही गायब
हैं राजेश कच्छप
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेश कच्छप चुनाव के बाद से गायब हैं। चुनाव परिणाम के
बाद से कभी क्षेत्र में भ्रमण करने तक नहीं आए। इस बीच सब लोग कोरोना से जूझ रहे
थे, लोगों को उम्मीद थी कि विधायक उनका हाल जानने को आएंगे, कुछ मदद करेंगे। लोकिन
वे कभी नहीं दिखे। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में काफी समस्याएं हैं,
जिन्हें दूर करने वाला कोई नहीं। यह भी कहा कि कई सामाजिक संस्था लोगों की मदद को
सामने आए, लेकिन विधायक अपनी आंखें मूंदे बैठे रहे।