द फॉलोअप टीम, रांची:
पोर्न स्टार्स वैसे तो कभी अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर नहीं कहते है। लेकिन वह जब भी कभी कुछ कहते है तब उनके बात से अनुमान लगाया जाता है कि उनका जीवन किस तरह से अकेलेपन में बीतता है। एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री के ही एक स्टार ने खुलासा किया था कि कैसे पोर्न स्टार डिप्रेशन में चले जाते हैं। कैसे उन्हें अकेलापन और सोसायटी से दुत्कार मिलता है। इस बीच एक पोर्न स्टार के 13 साल के बेटे ने अपनी लाइफ के बारे में कुछ बातें शेयर की है। बच्चे ने शेयर किया कि कैसे उसकी मम्मी के कारण उसे स्कूल में चिढ़ाया जाता है। इस कारण वह डिप्रेशन में चला गया है और उसके मन में आत्महत्या के ख्याल आते हैं।
मम्मी की न्यूड तस्वीर दिखाते हैं
एक बच्चे की मम्मी Only-fans नाम के एडल्ट वेबसाइट पर फोटोज और वीडियोज डालती है। उसे नहीं पता था कि उसकी मां क्या करती है। इस बात का पता उसे अपने स्कूल के साथियों से चला। स्कूल के फ्रेंड्स उसे उसकी मम्मी की अश्लील तस्वीरें दिखाते हैं। बच्चे ने बताया कि जब उसके दोस्तों ने उसे मां की तस्वीर दिखाई तो उसे पहले विश्वास नहीं हुआ। बच्चे उसे चिढ़ाने लगे और उसकी मम्मी की न्यूड फोटोज स्कूल में शेयर करने लगे। स्कूल में जब ये तस्वीरें वायरल हुई तब बच्चे ने मां से इसकी सफाई मांगी।
मां ने बेटे को दी सफाई
मां ने सेक्स वर्क को सुपरमार्केट में काम करने जैसा ही बताया। उसकी मां ने कहा कि उसे कहा कि वह ओवररियेक्ट कर रहा है। बच्चे ने सोशल मीडिया साइट रेडिट पर अपनी समस्या को शेयर किया। उसने बताया कि वह 13 साल का है और उसकी मां 33 साल की। उसकी मां एक पोर्न स्टार है। इससे उसकी लाइफ काफी बदल गई है। उसकी मां की वजह से उसे शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। उसके दोस्त उसे मां की न्यूड फोटो दिखाते हैं। वो अब जीना नहीं चाहता। वह स्कूल भी नहीं जा रहा है। स्कूल के कुछ बच्चे उसकी मां को फॉलो करते हैं।
बच्चे के लिए हमदर्दी जता रहे लोग
बच्चे को इस बात से दुःख है कि जब उसने अपनी समस्या मां के साथ शेयर की तो उसकी मां ने इसे ओवर रिएक्ट बताया। उसकी मां के अनुसार सेक्स वर्कर होना और किसी सुपरमार्केट में काम करना सेम ही है। बच्चे की इस दुःख पर लोगों ने जमकर कमेंट किया। कई लोगों ने लिखा कि उसे मजबूत होना पड़ेगा। लोगों ने उसे आत्महत्या नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने लिखा कि यह वक़्त भी बीत जायेगा। कई लोगों ने बच्चे की मां को खरी-खोटी सुनाई।