द फॉलोअप टीम, धनबाद:
जिले के राजगंज पुलिस ने आदिवासी बहुल गांव बोलाईटांड़ में छापेमारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने की मिनी फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। बता दें कि इस दौरान 350 गैलेन में भरा करीब 1 हजार किलो कच्चा जावा और भारी मात्रा में तैयार शराब को नष्ट कर दिया है।
पुलिस को देख कारोबारी फरार
मौके से चार बोरी महुआ, तीन पेटी गुड़, समरसेबल पंप, पाइप, ड्रम, बर्तन आदि पुलिस ने जब्त किया है। हालांकि, पुलिस को गांव आते देख शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि इलाके में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। ऐसी शराब की वजह से कई बार लोगों की मौत हो जाती है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी।
पुलिस ने नकली शराब को नष्ट किया
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। इस बीच एक खपरैल में पुलिस पहुंची, जहां देख सभी दंग रह गए। भारी मात्रा में जावा महुआ और तैयार शराब पाया गया। घर के पीछे ही भारी मात्रा में महुआ शराब बनाई जा रही थी। पानी, बिजली और मजदूरों के रहने की सभी व्यवस्था यहीं थी। इस दौरान जलती हुई दो भट्ठियों में दो बड़ी हांडी चढ़ी हुईं मिली, जिसमें कच्ची महुआ को गलाया जा रहा था। इसके साथ ही पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।
दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
मामले के संबंध में थानेदार ने बताया कि अवैध कारोबार में स्थानीय निवासी शिव लाल मुर्मू का नाम सामने आया है। इसके साथ ही शराब निर्माण और विक्रेताओं का कई और लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। इन लोगों के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी। फरार लोगों की तलाश की जा रही है।