logo

पुलिस ने अवैध स्टीम कोयला से लदा ट्रक जब्त किया, चालक गिरफ्तार

7704news.jpg
द फॉलोअप टीम, हजारीबाग: 

जिले में अवैध कोयला तस्करों का दुस्साहस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।  पुलिस प्रशासन की तत्परता से ऐसे तस्करों को जेल की हवा खानी पड़ती है। चौपारण झारखंड-बिहार के सीमा पर अवस्थित चोरदाहा चेक पोस्ट (Chordhaha check post) से अवैध कोयला लदा ट्रक को जब्त कर लिया गया। 

पुलिस ने चालक निरंजन को गिरफ्तार किया
पुलिस ने चालक निरंजन कुमार सिन्हा को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि सूचना मिली थी कि ट्रक पर अवैध रुप से स्टीम कोयला लादकर तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। 

ट्रक से हो रही थी कोयले की अवैध ढुलाई
सूचना के सत्यापन के लिए चोरदाहा चेक पोस्ट जीटी रोड पर वाहन जांच और विविध जांच के लिए एएअआई सुरेंद्र कुमार को पुलिस बल के साथ तैनात किया गया। उसी बीच ट्रक आता दिखाई दिया तो रोकने का इशारा किया गया। चालक के गाड़ी रोकने पर उससे कागजात की मांग की गई जो जाली पाई गई। लोड कोयला को ट्रक मालिक, चालक और आवंटित कंपनी की मिली भगत से फर्जी कागजात बनाकर तस्करी के लिए भेजा जा रहा था।