द फॉलोअप टीम, दुमका:
दुमका पुलिस को अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से लाई गई शराब जब्त की है। एसडीपीओ नूर मुस्तफा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रसिकपुर मुहल्ले में छापेमारी की थी। यहां एक बोलेरो से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। इन बोतलों में हिमाचल प्रदेश का लेबल लगा हुआ था।
दुमका के रसिकपुर से बरामद हुई शराब
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रसिकपुर तेली पाड़ा में एक बोलेरो में शराब रखा हुआ है। सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई जिसने छापा मारा। यहां शराब मिली। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की तस्करी में जो लोग भी शामिल होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की थी कार्रवाई
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है। वहां हालिया दिनों में शराब को लेकर कई बड़ी घटनाएं हुई हैं। दिवाली के मौके पर राज्य के बेतिया, गोपालगंज और समस्तीपुर में जहरीली शराब के सेवन से 3 दर्जन से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस बीच झारखंड से बिहार शराब सप्लाई किये जाने की सूचना मिलती रहती है। कई बार दूसरे राज्यों से भी झारखंड के रास्ते बिहार में शराब की सप्लाई की जाती है। हाल ही में बांका-बौंसी में 400 कॉर्टन शराब पकड़ा गया था।