logo

बिना मास्क घूमने वालों को पुलिस ने बनाया 'मुर्गा', गाइडलाइन पर प्रशासन सख्त

8374news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबादः 
जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection) तेजी से फ़ैल रहा है। इसके बावजूद भी लोग जानलेवा संक्रमण के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। बिना मास्क के सैकड़ों लोग बेधड़क सड़कों पर घूमने निकल जाते हैं। पुलिस प्रशासन मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर अब सख्ती बरत रही है। मंगलवार को बिना मास्क के सड़कों पर घूमने वाले दर्जनों लोगों को ने पकड़ा। उनको मुर्गा बनाया गया है। 

सड़क पर मुर्गा बनाकर चलवाया
बता दें कि लोगों को जागरूक करने को लेकर प्रशासन की ओर से उड़न दस्ता टीम बनाई गई है जो सड़क पर बिना मास्क के घूमने वालों को पकड़ रही है। बिना मास्क पकड़े लोगों को सजा के रूप में मुर्गा बनाया जा रहा है। झरिया इलाके में जिला प्रशासन के उड़न दस्ते की टीम ने दर्जनों लोगों को बिना मास्क के पकड़ा। 

अगली बार पकड़ा तो जुर्माना वसूलेंगे
इन लोगों को पुलिस ने पहले तो मुर्गा बनाया और फिर सड़क पर उछलते हुए चलवाया। इसके बाद पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब बिना मास्क के पकड़े गए, तो केस करेंगे। उड़न दस्ता टीम के एएसआई संतोष रजक ने कहा संक्रमण तेजी से फैल रहा है, फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं।