logo

38 घंटे घर में रहें बंद, बहाने बनाने से नहीं चलेगा काम, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

9710news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
कोरोना पर काबू पाने के मकसद से लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 10 जून से अनलॉक-2 लागू है। इस कड़ी में शनिवार को शाम चार बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान झारखंड के सभी चौबीस जिलों में सब्जी, फल, किराना समेत सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी। इसमें सिर्फ स्वास्थ्य सेवा से संबंधित दुकान-प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। द फॉलोअप ने सुबह ही बताया था कि आज 4 बजे से 16 जून की सुबह 6 बजे तक झारखण्ड में लॉकडाउन, जानिये क्या बंद रहेगा-क्या खुला
 
संपूर्ण लॉकडाउन पालन कराने को लेकर पुलिस है तैयार
38 घंटे का संपूर्ण लॉक डाउन लागू कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। आदेश के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। रांची पुलिस ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शनिवार शाम पांच बजे मेन रोड़ में फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने कहा जरूरी नही हो तो घरों से बाहर नही निकले, इस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहो में पुलिस तैनात रहेगी। पुलिस पदाधिकारी ने कहा सघन जांच होगी, फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम ,सिटी एसपी ,एएसपी कोतवाली, सिटी डीएसपी के साथ कई थानेदार मौजूद थे।