logo

दामोदर नदी के किनारे चल रहा काला धंधा, पुलिस ने 2 टन कोयला जब्त किया

8205news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद: 
जिले में अवैध कोयले का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में पुलिस को भी सूचना मिली थी कि दामोदर नदी (Damodar River) के किनारे अवैध कोयले का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने धनबाद जिले के भाटडीह (Bhatdih) अंतर्गत दामोदर नदी के किनारे  छापेमारी की और लगभग दो टन कोयला जब्त किया। कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। 

रात के अंधेरे में होती है तस्करी
जानकारी के मुताबिक रात के अंधेरे में चोरी छुपे दामोदर नदी में लोग कोयला को काट कर बोरा में ले जाते है। फिलहाल जब्त कोयले को थाने लाया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।