logo

प्रधानमंत्री ने भी लगवाई कोरोना की वैक्सीन, कहा - पता ही नहीं चला कब टीका लग गया

5772news.jpg
द फॉलोअप टीम : 
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार की सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना का टीकी लिया। यह टीका कोवैक्सीन है, जिसे भारतीय कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है। टीका लगवाने के लिए सुबह-सुबह ही मोदी एम्स पहुंच गए ताकि उनके मूवमेंट से आम लोगों को दिक्कच नहीं हो। यह टीका का पहला डोज है। कुछ दिनों बाद मोदी को दूसरी डोज लेनी होगी। टीका लगवाने के बाद मोदी ने नर्स से कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कब उन्हें टीका लगा। बता दें कि कोवैक्सीन भारत के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। 

ये भी पढ़ें.....



टीका देने वाली नर्सों में से एक केरल और दूसरी पुडुचेरी की 
प्रधानमंत्री को टीका लगाने वाली नर्सों में एक केरल की हैं और दूसरी पुडुचेरी से हैं। मोदी के कंधे पर लाल रंग को गमछा भी था, जो कि असम की महिलाओं ने उन्हें भेंट किया था। बता दें कि इन तीनों राज्यों में आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री इन सभी राज्यों में दौरा करेंगे। मोदी के वैक्सीन लगवाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। मोदी ने इस प्रकार देश को अहम संदेश दिया है।