logo

प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आगवानी की

15822news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आगवानी की। गौरतलब है कि दोनों देश यहां भारत और रूस के बीच 21वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इससे पहले भारत और रूस के बीच रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री स्तर की 2 प्लस 2 मीटिंग हो चुकी है। 

2 प्लस 2 स्तर की वार्ता
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने रूसी समकक्ष और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। चीन और पाकिस्तान के साथ तल्ख रिश्तों के बीच ये मुलाकात अहम है। 

किन मुद्दों पर होगी चर्चा
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच 10 समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकता है। इसमें रक्षा, व्यापार और साझा राजनयिक जैसे कई समझौते शामिल हैं। गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, क्षेत्रीय सुरक्षा सहित कई अहम बातों पर चर्चा होगी।