द फॉलोअप टीम, शाहजहांपुर:
यूपी चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज है। बीजेपी हो, कांग्रेस हो, सपा हो या बसपा। सभी पार्टियों के दिग्गज नेता यूपी के अलग-अलग शहरों के दौरे पर हैं। ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही है। इस समय प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है। भारतीय जनता पार्टी लगातार शिलान्यास और उद्घाटन किये जा रही है। यूपी के शाहजहांपुर में शनिवार को पीएम मोदी ने गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुये।
प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया
गंगा-एक्सप्रेस की आधारशिला रखने के बाद पीएम ने जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के लोगों को बधाई देना चाहता हूं। तकरीबन 600 किमी लंबे इस एक्सप्रेस का निर्माण 36 हजार करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे इस क्षेत्र में नये उद्योगों को लायेगा। हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी लाएगा। विकास का मार्ग खुलेगा।
अगली पीढ़ी का सबसे आधुनिक राज्य यूपी
प्रधानमंत्री ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब यूपी को अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के साथ सबसे आधुनिक राज्य के रूप में पहचाना जायेगा। उन्होंने कहा कि यूपी एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क,बन रहे नये एयरपोर्ट और बिछाए जा रहे नए रेल रूट यूपी के लोगों के लिए कई खुशियां लेकर आ रहे हैं। पीएम ने कहा कि बुनियादी ढांचा का विकास करके राज्य को प्रगति पथ पर आगे ले जाना है।
आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होने जा रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है उससे पता चलता है कि संसाधनों का उपयोग कैसे किया जाता है। पीएम ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि आपने देखा है कि पहले जनता के पैसों का कैसे इस्तेमाल किया जाता था। आज यूपी के पैसे का इस्तेमाल यूपी के विकास में किया जा रहा है। पीएम ने कहा कि पहले कागजों में बड़ा-बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया जाता था ताकि वे अपना खजाना खुद भर सकें। उन्होंने कहा कि आज ऐसे प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है जिससे यूपी के लोगों का पैसा बचाया जा सके। उन्होंने लोगों से कहा कि आपका पैसा आपकी जेब में रहेगा।