द फॉलोअप डेस्क
रांची के बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में एक 4 साल के बच्चे के साथ वैन ड्राइवर द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। घटना बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के स्पेक्ट्रम ग्लोबल स्कूल की है। बच्चा नर्सरी क्लास में पढ़ता है। पीड़ित बच्चे की मां ने बीआईटी मेसरा टीओपी में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता की मां ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले स्कूल के प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की। लेकिन उनकी तरफ से किसी तरह का सहयोग और कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्हें मेसरा टीओपी में शिकायत दर्ज कराने के लिए 2 दिनों तक परेशान होना पड़ा। झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल तिवारी ने कहा कि आयोग इस घटना को लेकर गंभीप है और उचित कार्रवाई करने के साथ बच्चे के परिवार से मिलने का काम करेगा।