logo

61 लाख लेवी के रकम के साथ एक युवक गिरफ्तार, शख्स का भाई दिनेश गोप का करीबी 

16936news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से जुड़े एक शख्स को पुलिस ने 61 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का छोटा भाई निवेश पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। फिलहाल धुर्वा थाने में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 


 

उग्रवादी के भाई को पकड़ा गया 
दरअसल 6 जनवरी को धुर्वा के आम बगान इलाके में छापेमारी के दौरान फरार हुए पीएलएफआई उग्रवादी निवेश कुमार, ध्रुब और शुभम को पुलिस ढुंढ नहीं पायी जिसके बाद पुलिस ने निवेश के बड़े भाई प्रवीण को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने निवेश द्वारा व्यवसायियों से वसूले गए लेवी के करीब 61 लाख रुपये बरामद किये। गौरतलब है कि धुर्वा इलाके में कई युवक पीएलएफआई के लिए लेवी की वसूली का काम करते हैं। प्रवीण की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ऐसे गुर्गों को पुलिस तलाश रही है।


 

6 जनवरी को हुई थी छापेमारी 
गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धुर्वा इलाके के कुछ युवक पीएलएफआई तक जरूरी के सामान पहुंचाते हैं। इसपर पुलिस ने 6 जनवरी छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया था।  वहीं निवेश सहित तीन उग्रवादी फरार हो गये थे। इनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।