logo

धनबाद : महिला को चरित्रहीन बताकर परिवार का बहिष्कार, राशन-पानी बंद किया, जुर्माना भी वसूला

eaf4d8aa-bac5-4f4d-95ad-b89fce79bc70.jpg

द फॉलोअप टीम, धनबादः
कालूबथान ओपी क्षेत्र के बांदराबाद गांव में एक परिवार के लिए बेहद ही कड़ा और शर्मनाक फरमान जारी किया गया है। यहां एक महिला पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया है और इसी आरोप के आधार पर लगाकर ग्रामीणों ने उसके परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया है। गांव के एक कुंभकार परिवार का पंचायत ने सामाजिक बहिष्कार कर हुक्का-पानी बंद कर दिया है। इसकी शिकायत कालूबथान ओपी में दर्ज करायी गई है। 


भरण-पोषण पर भी रोक 
इस परिवार का मछली पकड़ कर भरण-पोषण करने पर भी रोक लगा दी गई है। दुकानदारों को राशन देने के लिए मना कर दिया गया है। परिवार बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज सकते हैं। शिक्षण संस्थानों को पंचायत ने मना कर दिया है। गांव के कुआं से पानी लेने, तालाब में नहाने-धोने पर भी रोक लगा दी है। मवेशियों को चराने पर भी रोक है।
जुर्माना भी वसूला गया 
पंचायत ने पीड़िता के परिवार वालों से 19 हजार पांच सौ रुपए जुर्माना भी वसूला है। पीड़िता कविता कुंभकार ने गांव के दबंगों और पंचों में प्रभाष गोराईं, मंटू गोराईं, गोविंद गोराईं, आदित्य चक्रवर्ती, परमेश्वर चक्रवर्ती, मंटू गोराईं, अबोनी गोराईं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


दोषियों पर कार्रवाई होगी 
पीड़िता ने बताया है कि कुछ दिन पंचायत की गई। पंचों ने उसपर चरित्रहीन होने का झूठा आरोप लगाया। उसके पति पलटन कुंभकार से 12 हजार पांच सौ और जेठ से दस हजार रुपए जुर्माना वसूला। पूरी घटना की जानकारी धनबाद जिला प्रजापति संघ दी गई। संघ के पदाधिकारियों ने पंचों के साथ बैठक की, लेकिन पंचों ने संघ के निर्णय को ठुकरा दिया। छह जनवरी को पंचों ने पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। दबंगों से पूरे परिवार भयभीत है। मुखिया गोपाल दास ने बताया कि महिला के परिवार से पूरे गांव को परेशानी होती है। वहीं कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।