logo

घूस मांगने के आरोप में पंचायत सेवक निलंबित, बीडीओ से भी मांगा डीसी ने जवाब

6340news.jpg
द फॉलोअप टीम, पलामू:
घूस मांगने के आरोप में पाटन की महुलिया पंचायत के पंचायत सेवक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पंचायत स्वयंसेवक को कार्यमुक्त करने के साथ पलामू डीसी शशिरंजन ने बीडीओ से भी स्पष्टीकरण मांगा है। डीसी ने जनता दरबार में एक महिला की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। डीसी ने कहा कि जनता के काम में देरी और गड़बड़ी करने वाले पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी, वो इसके लिए तैयार रहें।

20 हजार रुपए मांगने का आरोप
मामला प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा हुआ है। जनता दरबार में महुलिया की फुलवंती कुंवर ने शुक्रवार को डीसी से पंचायत सेवक और पंचायत स्वयंसेवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि छह महीने पहले ही छत तक का काम हो चुका है। लेकिन उनका जियो टैग नहीं किया जा रहा है। इसके एवज में  उनसे 20 हजार रुपए मांगेे जा रहे हैं। डीसी ने 24 घंटे के अंदर इस मामले में कार्रवाई की है।