logo

धुमकुड़िया करमटोली में आदिवासियों ने किया पौधरोपण

9451news.jpg
 द फॉलोअप टीम, रांची:
केंद्रीय धुमकुड़िया  करमटोली के तत्वाधान में वृक्ष रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथि के रूप में बबलू मुंडा (अध्यक्ष) केंद्रीय सरना समिति एवं आदिवासी जन  परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा शामिल हुए। अतिथियों ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की आवश्यकता है।  लेकिन लोग पेड़ एक भी नहीं लगाते इसलिए पर्यावरण दिवस मे समाज से निवेदन करना चाहते हैं कि मानव सभ्यता को बचाने के लिए हर व्यक्ति को ब्रिज पौधा  लगाने की आवश्यकता है। जिससे पर्यावरण के माध्यम से मनुष्य को बचाया जा सकता है। राज सरकार से मांग करती है कि पर्यावरण  को बचाने के लिए सामाजिक जागरूकता चलाया जाए एवं सरकार को कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है। सभी सदस्यों ने पर्यावरण दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।
    
ये रहे उपस्‍थित
इस कार्यक्रम में कैलाश हेमरोम  यंग हीरा नागपुर समिति, सूरजटोप्पो, सुनील टोप्पो,  अजय खलखो,  जय सिंह लुखड,   अभय भुट कुंवर, कृष्णा मुंडा,  गौतम उरांव, सोनू टोप्पो,पवन कुमार,  रमन कुमार, विजय टोप्पो, राज मुंडा, पंचम मुंडा, परवीन टोप्पो,  किशन कच्छप,  अरुण टोप्पो, निर्मल कच्छप, राकेश तातिया आदि शामिल थे।