द फॉलोअप टीम, रायपुर:
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी धमक दिखाई है। नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में नक्सलियों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई जिसमें आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया। घटना तब हुई जब पहले से घात लगाए नक्सलियों ने आईटीबीपी के जवानों पर हमला कर दिया। आईटीबीपी के जवानों ने भी मोर्चा संभाल कर जवाबी फायरिंग की।
घात लगाए नक्सलियों ने की फायरिंग
जानकारी के अनुसार विधायक चन्दन कश्यप का मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात और बातचीत करने वाले थे। इसे लेकर थाना छोटेडोंगर से आईटीबीपी 45 वीं बटालियन के जवान आरओआर ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। जवान आगे बढ़ रहे थे तभी सुबह के करीब 10 बजे कैंप अमदई घाटी में डोंगर हिल्स की ओर जाने वाले मोड़ के पास पहले से घात लगाए नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई लेकिन इस घटना में एक जवान शहीद हो गया। नक्सलियों के हमले में एक जवान के घायल होने की भी सूचना है।
राजस्थान के रहने वाले थे शहीद जवान
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए ITBP के जवान शिव कुमार मीणा राजस्थान के रहने वाले थे। घायल ASI को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।