logo

दुर्घटना में घायल शख्स को तमाशबीन बने देख रहे थे लोग, महिला ने की मदद लेकिन हो गई मौत

8660news.jpg
द फॉलोअप टीम, गुमला:
चैनपुर से जारी की ओर आ रहे एक बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मृतक की पहचान कोंनकेल गांव निवासी 36 वर्षीय रविंद्र बेक के रूप में की गई। बाइक तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। वहीं साथ मे एक युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

पेड़ से टकराई थी गाड़ी
घटना के वक़्त जो लोग वहां मौजूद थे सभी खड़े होकर बस देखते रहे। एक महिला ने हिम्मत की और युवक को उठाने की कोशिश की तब जाकर लोग सामने आए। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। घायल को अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि बाइक तेज रफ्तार में थी इस वजह से अचानक अनियंत्रित हो गयी और पेड़ से टकरा गई। रवींद्र की मौके पर ही मौत हो गयी।

महिला ने की मदद
थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने वहां मौजूद लोगों से काफी रिक्वेस्ट किया कि घायल अनिल तिर्की को उठा कर गाड़ी में रखने में मदद करें लेकिन किसी ने उसे हाथ तक नहीं लगाया। तभी एक महिला आई और उसने घायल युवक को उठाने में मदद की तब जाकर वहां मौजूद कुछ लोग आगे आए और घायल को उठाकर गाड़ी में रखा। अनिल को चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया।