logo

एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर प्रशांत बोस गिरफ्तार! सुरक्षित स्थान पर हो रही पूछताछ

14865news.jpg

द फॉलोअप टीम, सरायकेलाः
झारखंड पुलिस को नक्सलियों के हवाले से बड़ी सफलता हाथ लगी है। खबर आ रही है कि पुलिस ने एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उसकी पत्नी शीला मरांडी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को सरायकेला से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि प्रशांत बोस माओवादियों के पोलित ब्यूरो का सदस्य है। अधिकारिक तौर पर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी की पुष्टि अभी नहीं हुई है। 

पुलिस कर रही पूछताछ 
सूत्रों से खबर मिल रही है कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रशांत बोस से पूछताछ कर रही है। प्रशांत बोस झारखंड-बिहार में माओवादियों का सुप्रीम कमांडर है।  जानकारी के मुताबिक प्रशांत बोस इलाज के लिये पत्नी के साथ सरायकेला आया था। इसकी सूचना इंटेलीजेंस ब्यूरो को मिली तो  सरायकेला पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और उसे धर दबोचा। 

अब गिनती के इनामी नक्सली बचे हैं 
झारखंड में शुरू से ही नक्सलियों का आंतक रहा है। आये दिन राज्य में किसी ना किसी घटना को नक्सली अंजाम देते हैं। लेकिन  अच्छी खबर यह है कि अब झारखंड में नक्सली कम हो रहे हैं। राज्य में इनामी नक्सली कम हो गए हैं, गिनती के अब 115 इनामी नक्सली बचे हैं। जिनमें भाकपा माओवादी, टीपीसी, पीएलएफआई और जेजेएमपी के नक्सली शामिल हैं। इनके ऊपर एक करोड़ से लेकर एक लाख रुपये तक का इनाम रखा गया है।  चार नक्सलियों पर एक करोड़ का इनाम है, जिनमें पोलित ब्यूरो मेंबर प्रशांत बोस के पकड़े जाने की खबर है, इसके अलावा मिसिर बेसरा, सेंट्रल कमिटी मेंबर असीम मंडल और पतिराम मांझी शामिल हैं। इनामी नक्सलियों मे पोलित ब्यूरो मेंबर, सेंट्रल कमिटी मेंबर, स्पेशल एरिया कमिटी, रीजनल कमिटी मेंबर, जोनल कमिटी मेंबर, सब जोनल मेंबर, एरिया कमांडर शामिल हैं।