द फॉलोअप टीम
बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। दिन ब दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या रिकॉर्ड बनाती जा रही है। मंगलवार को एक बार फिर 1432 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से 162 सिर्फ राजधानी पटना के हैं। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 18853 पर हो गई है। जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उनमें पटना के अलावा बेगूसराय में 114, पूर्वी चंपारण में 124, नालंदा में 107 हैं।
12364 लोग हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 12364 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल की है। जबकि 134 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा बैठे हैं। इनमें से पिछले 24 घंटे में ही 9 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल बिहार में मरने वालों का औसत 0.76% है। सिर्फ अनलॉक-1 में 40 लोगों की मौत हुई है।
इन-इन जिलों में हुई है मौत
भागलपुर और दरभंगा में 10-10, समस्तीपुर में 7, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास और सीवान 6-6, बेगूसराय, और सारण जिले में 5-5 मरीजों की मौत हुई है। इसके आलावा भोजपुर, पश्चिमी चंपारण और वैशाली में 4-4 लोगों ने दम तोड़ा है। गया, खगड़िया, जहानाबाद, नवादा, सीतामढ़ी और में 3-3 लोगों की मौत हुई है। जबकि अररिया, कैमूर, किशनगंज और मधुबनी में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है। वहीं, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, सहरसा और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है।