logo

jharkhand corona update : 66 दिन बाद राजधानी रांची में कोरोना से एक भी मौत नहीं, राज्य में 302 नए मरीज

9601news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :
राज्य में कोरोना (corona) की रफ़्तार धीमी पड़ रही है। कई जिलों में तो संक्रमण अब न के बराबर है। बात करें राजधानी रांची की, तो कुछ दिनों पहले तक यहाँ सबसे ज्यादा संक्रमण था और  कोरोना से मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक थी। हालाँकि बुधवार का दिन रांची के लिए राहत भरा रहा। 3 अप्रैल के बाद पहली बार रांची में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। मतलब 66 दिनों के बाद रांची में कोरोना से मरने वालों की संख्या शून्य रही। जबकि, अप्रैल में रांची में एक दिन में 50-60 मौतें हुई थीं।

पश्चिमी सिंघभूम में मिले सबसे अधिक मरीज 
जानकारी के मुताबिक राज्य भर में 302 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि, 615 स्वस्थ हुए और तीन की कोरोना से मौत हुई  है। वहीँ, पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) में सबसे अधिक मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। यहां 48 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद रांची में 34 व गुमला में 31 मरीज मिले हैं। इसके अलावा किसी भी जिले में मरीजों का आंकड़ा 30 तक नहीं पहुंचा। वहीं, 12 जिले ऐसे रहे, जहां 10 से भी कम नए मरीज मिले हैं। राज्य भर में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई। पूर्वी सिंहभूम, बोकारो व पाकुड़ में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

बसों के परिचालन पर है रोक 
राज्य में स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह(health safety week) की अवधि बढ़ा दी गयी है। संक्रमण रोकने की इस पहल परिवहन आयुक्त (transport commissioner) किरण कुमारी पासी ने बुधवार आदेश जारी कर अगले आदेश तक राज्य के अंदर और दूसरे राज्यों के बीच चलने वाली बसों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दिया है। उन्होंने सभी बस संचालकों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अब शाम 5 से अगले दिन सुबह 6 बजे तक मेडिकल इमरजेंसी, रेल-हवाई यात्रा, अंतिम संस्कार और काेविड नियंत्रण(covid control) में लगे पदाधिकारी-कर्मचारी को छोड़कर अन्य लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह रोक रहेगी। घर से अनावश्यक निकलने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।