logo

ऐसा क्या बदला कि आप लापरवाह हो गए! तबाही मचाने को तैयार है कोरोना का डेल्टा+ वैरिएंट

10182news.jpg
द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही कम होती दिख रही हो लेकिन ये तूफान के आने से पहले की शांति साबित हो सकती है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि नीति आयोग की रिपोर्ट कहती है। नीति आयोग ने राज्य सरकारों को चेताया है कि यदि कोरोना के कम होते मामलों को आधार बनाकर लापरवाही बरती गई तो वो दिन दूर नहीं जब रोजाना पांच लाख मरीज मिलेंगे जिसे काबू करना मुश्किल होगा। 



12 राज्यों में पाया गया डेल्टा प्लस वैरिएंट
मिली जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है। 12 राज्यों में अब तक डेल्टा प्लस वैरिएंट के 52 मामले मिले हैं। शनिवार को केंद्र सरकार ने खतरे की आशंका के मद्देनजर गाइडलाइन भी जारी किया है। पीएम मोदी ने खुद उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें टीकाकरण सहित डेल्टा वैरिएंट से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की गई। 



पीएम मोदी ने जांच की रफ्तार बढ़ाने को कहा
डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर संबंधित अधिकारियों और विभागों को चेताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी हालत में जांच की गति कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रफ्तार बढ़ाने के लिए यदि एनजीओ या अन्य समाजसेवी संगठनों की सहायता लेनी हो तो वो भी लेकिन किसी भी सूरत में लापरवाही ना बरतें। इश बीच केंद्र ने 8 राज्यों गुजराज, हरियाणा, पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और पंजाब को खत लिखकर आगाह किया है। 



विश्व स्वास्थ्य सगंठन ने 85 देशों को चेताया
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदहानम गेब्रेयेसस ने कहा है कि कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट सबसे ज्यादा खतरनाक और संक्रामक है। ये तेजी से उन लोगों में फैल रहा है जिन्होंने टीका नहीं लगवाया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उन 85 देशों को इस वैरिएंट को लेकर आगाह किया है जिन्होंने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है। अब भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित मरीजों का राज्यवार आंकड़ा भी देख लेते हैं। इसका क्या समाधान निकला। 



जानिए! किस राज्य में मिले कितने मरीज
इस वक्त डेल्टा प्लस वैरिएंट के महाराष्ट्र में 22, मध्य प्रदेश में 08, तमिलनाडु में 09, केरल में 03, पंजाब में 02, गुजरात में 02, आंध्र प्रदेश में 01, राजस्थान में 01, जम्मू कश्मीर में 01, हरियाणा में 01 और कर्नाटक में 01 मरीज मिला है। इस बीच एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना के ज्यादा आक्रामक डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट से लड़ने के लिए वैक्सीनों की मिक्सिंग विकल्प हो सकती है लेकिन उससे पहले हमें डेटा का अध्ययय करना होगा। 


नीति आयोग ने सभी राज्यों को दी चेतावनी
मिली जानकारी के मुताबिक नीति आयोग ने राज्यों को कोरोना महामारी की तीसरी लहर और कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि तीसरी लहर में हर रोज अधिकतम पांच लाख तक मरीज मिल सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहली लहर में प्रतिदिन अधिकतम 97 हजार 807 मरीज मिले थे। दूसरी लहर में अधिकतम 4 लाख 12 हजार 624 मरीज मिले थे। अभी तो केस कम हो रहे हैं लेकिन लोगों ने ऐसी ही लापरवाही बरती तो हालात बिगड़ेंगे। ये आंकड़ा एक दिन में पांच लाख का आंकड़ा पार कर जायेगा।