logo

अकाउंट से उडा़ए गए 9 लाख रुपए टीचर के खाते में एक माह बाद किए वापस

4292news.jpg

द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर: 
अकाउंट से पैसे उड़ाए जाने के लिए साइबर अपराधी कुख्यात हैं। लेकिन वो अकांउंट में वापस पैसा डाल दें, ऐसा चमत्कार नहीं होता है। लेकिन यह अजूबा जमशेदपुर के साइबर थाना ने कर दिखाया है। एक महीने पहले शिक्षिका के खाते से गायब हुए 9 लाख रुपए उसके अकाउंट में वापस करा दिए गए हैं।

सिम स्वैप कर उड़ाए थे लाखों रुपए
परसूडीह की रहने वाली शिक्षिका प्यारी कश्यप के साकची स्थित एसबीआई के अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर को साइबर अपराधियों ने बंद कर दिया। बाद में उसी नंबर को चालू करा लिया और सिम स्वैप कर और फर्जी चेक के माध्यम से शिक्षिका के खाते से 9 लाख रुपए निकाल लिए।

दूसरे बैंक खाता में ट्रांसफर कर लिए पैसे
शिक्षिका ने बिष्टूपुर स्थित साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस को जांच में पता चला कि साइबर ठगों ने शिक्षिका के अकाउंट से पैसा कैनरा बैंक में ट्रांसफर करवा लिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महीने के अंदर शिक्षिका का पैसा उसके अकाउंट में वापस करवाया.।