logo

कलयुगी भतीजे ने मौसी से रचाई शादी, बाप बना बेटे का साढू

7124news.jpg
द फॉलोअप टीम, चतरा: 
सदर प्रखंड के रक्सी गांव में प्रेम विवाह का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। एक भतीजे ने अपनी ही चचेरी मौसी से शादी रचा ली है और अब लड़के के पिता उसके साढू बन गए हैं। लड़के का नाम सोनू राणा बताया जा रहा है और उसका अपनी मौसी के साथ करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह घटना चर्चा में तब आयी जब सोनू ने अपनी मौसी के साथ शुक्रवार को शिव मंदिर में जाकर शादी रचा ली। इसके बाद जैसे ही गांव वालों को मालूम हुआ वह इसका विरोध करने लगे। तब दोनों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी और अपने एक शुभचिंतक के यहाँ छुप गए। 

परिवार से भरवाया गया बाउन्ड 
किसी तरह से एक रात गुजारने के बाद दोनों सदर थाना गए और वहां आत्मसमर्पण किया। दोनों चूँकि बालिग़ थे इसलिए स्थानीय पुलिस ने दोनों के परिजनों को काफी समझाया बुझाया लेकिन परिजन इस शादी को स्वीकार करने से मना करते रहें। लेकिन सोनू और उसकी मौसी साथ रहने की जिद्द में अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजन की उपस्थिति में एक बाउंड भरवाया और शादी करवा कर सुखमय जीवन के आशीर्वाद के साथ दोनों को घर भेज दिया। घर पहुंचने के बाद लड़के की माँ रोने लगी और इस रिश्ते से साफ़ इंकार करने लगी। काफी समझने बुझाने के बाद यह मामला शांत हुआ। 

ये भी पढ़ें....

हैदराबाद में काम करता है सोनू 
बता दें की सोनू एक प्राइवेट कंपनी में हैदराबाद में काम करता है और उसने कहा है कि वह अपनी पत्नी को अपने साथ ही रखेगा। वह जहाँ काम करता है वहीँ अपनी को साथ ले जायेगा। इस शादी के बाद यह गांव को चर्चा का विषय बना हुआ।