logo

विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर ग्रामीणों को मिला नया ट्रांसफॉर्मर, अंधेरे से मिली निजात

13583news.jpg

द फॉलोअप टीम, बड़कागांव: 

केरेडारी प्रखंड अंतर्गत पंचायत चट्टी बारियातू के टोला नावाडीह एवं सलगा पंचायत के ग्राम सायल मे पिछले कई दिनो से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से यहां के ग्रामीण अंधेरे में रहने के लिए बेबस थे। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद को दी। बताया कि ट्रांसफॉर्मर बार-बार खराब हो जाता था। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

विधायक अंबा प्रसाद ने उपलब्ध करवाया ट्रांसफॉर्मर
मामले को संज्ञान में लेते हुए विधायक ने तुरन्त नावाडीह में 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर तथा सलगा पंचायत के ग्राम सायल मे 63 केवीए का ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को उपलब्ध करवाया। इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा की क्षेत्र में किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधा मुझसे संपर्क करें। ग्रामीणों की हर समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है। 

मौके पर केरेडारी के ग्रामीण भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर केरेडारी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, अवधेश, रूपेश, अजय, सुनील, अफजल हुसैन, महेंद्र रजक, नरसिंह सिंह, धनराज महतो, गणेश महतो, बैजनाथ महतो, अनीता देवी समेत ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।