logo

बिजली की लचर व्यवस्था से अंबा नाराज, डीएमएफटी परिषद की ऑनलाइन बैठक में भड़कीं

10560news.jpg
द फॉलोअप टीम, हजारीबाग:
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद जिला डीएमएफटी ट्रस्ट की बैठक में ऑनलाइन शामिल हुई। जिसमें बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज के मामले पर भड़क गईं। कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए हुए जल्द से जल्द बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। उपायुक्त हजारीबाग को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द  कराने को कहा।



उपायुक्त से जल्द समाधान करने की कही बात
अंबा प्रसाद ने योजनाओं की अनुशंसा की स्वीकृति जिला उपायुक्त सह अध्यक्ष से जल्‍द करने को कहा।  उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक योजनाओं को ग्राम सभा से पारित कर क्षेत्र में जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए विकास कार्यों में तेजी लाई जाएं। विधायक अंबा ने पीएचडी विभाग द्वारा असवा पोटांगा, गरसुला मे ड्रिंकिंग वाटर सप्लाई हेतु अधूरी योजनाओं पर शिकायत करते हुए जल्द से जल्द वाटर प्रोजेक्ट पूरे करने की बात कही। उन्होंने केरेडारी प्रखंड के पेटो एवं अंबाजीत में बंद पड़े जल मीनार से ग्रामीणों को जल्द से जल्द वाटर सप्लाई शुरू करने हेतु अधिकारियों को फटकार लगाते हुए संबंधित कौन ट्रैक्टरों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की।