logo

शुक्रवार को जमशेदपुर में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे मंत्री मिथिलेश

14287news.jpg


द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर:
पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रभारी मंत्री और राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शुक्रवार को जमशेदपुर समाहरणालय में 11.00 बजे से पूर्वी सिंहभूम जिले में चल रही केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। इस निमित मंत्री ने उपायुक्त जमशेदपुर को सभी विभागों की अद्यतन रिपोर्ट, सभी योजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन बैठक में प्रस्तुत करने को कहा है। समीक्षा बैठक में भाग लेने हेतु जिले के सभी विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिले के सभी पदाधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। 


प्रभारी मंत्री की पहली समीक्षा बैठक 
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में सभी प्रकार के विकास कार्य सम्मिलित है परंतु वर्तमान में कोविड-19 की रोकथाम सर्वोच्च प्राथमिकता है और साथ ही जिले में विकास कार्य भी निरंतर चलते रहे इसके लिए समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। मंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में तय समय पर राशन का वितरण, सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना का समुचित क्रियान्वयन, किसानों को धान की शत प्रतिशत राशि का भुगतान, सामाजिक सुरक्षा, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, राजस्व की प्राप्ति आदि विषयों पर जिले के पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी।