logo

हफीजुल हसन बोले- एक समय कम खाएं, लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाएं

11757news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

राज्‍य के अल्पसंख्यक कल्याण, कला संस्कृति, खेलकूद,पर्यटन, युवा कार्य एवं निबंधन मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि एक समय कम खाएं, लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाएं। मंत्री राईन उर्दू गर्ल्स +2 विद्यालय में मैट्रिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में बतौर मुख्‍य अतिथि बोल रहे थे। आयोजन स्‍कूल प्रबंधन समिति ने मौलाना आज़ाद हॉल अंजुमन प्लाज़ा में किया था। मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों में साक्षरता दर काफ़ी कम है। इसलिए समाज के सभी लोगों को मिलकर शिक्षा के स्तर को उठाना पड़ेगा। विशेषकर बालिका शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। समारोह को  मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य जावेद अहमद, वीमेंस कॉलेज की प्रतिनिधि शिक्षिका, उर्सलाइन की प्राचार्या, राईन स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जावेद अख्तर, सचिव हाज़ी हसनैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नवाज़िश हुसैन और मोहम्मद अकबर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राईन स्कूल की प्राचार्या फरहीन नाज़ ने किया। स्कूल परिसर में कंप्यूटर कक्ष का भी उद्घाटन किया गया।

अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्रतिभाशली स्टूडेंट्स सम्‍मानित

राँची शहर के बीस अल्पसंख्यक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के साथ उनके प्राचार्यों ने भी भाग लिया। जिसमें ursline convent, संत अन्ना विद्यालय, संत मार्गरेट उच्च विद्यालय, गुरु नानक हाई स्कूल, इदरीसीया तंज़ीम, राईन स्कूल, इरकिया स्कूल,क़ुरैश अकादमी, इस्माइलिया गर्ल्स आदि विद्यालय मुख्य थे। इन सभी 20 विद्यालयों के सभी प्रथम तीन टॉपर्स छात्रों को मोमेंटो, सर्टिफिकेट और स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी स्कूल के प्रिंसिपलों को भी बुके,मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर मंत्री द्वारा सम्मानित सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमीयतुल राईन के अध्यक्ष हाजी फिरोज़, सेराज बबलू, मोहम्मद नफीस, शाहिद अफज़ल, शमीम अली, हाज़ी सलाम, फिरोज़ और शाहिद आदि उपस्थित थे।