द फॉलोअप टीम, रांची :
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी रांची के मारवाड़ी कॉलेज (marwari college) में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण यूजी-पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की सात अप्रैल से होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बता दें की अब यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। फिलहाल परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गयी है। सोमवार को प्रिंसिपल डॉ. यूसी मेहता की अध्यक्षता में एग्जाम बोर्ड की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
कॉलेज के कुछ स्टाफ पाए गए कोरोना पॉजिटिव
मामले के बोर्ड के सदस्यों ने बताया कि यूजी व पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में कुल 5500 स्टूडेंट्स ऑफलाइन परीक्षा देने वाले थे। मगर कॉलेज के कुछ स्टॉफ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसलिए वर्तमान स्थिति में ऑफलाइन परीक्षा संचालित करना उचित नहीं होगा तो अब तो अब यूजी-पीजी की ऑनलाइन परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम दो-तीन दिनों में जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया की ऑनलाइन परीक्षा 12-13 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है।