logo

तिलक आज, शादी कल, हेमंत सोरेन की चचेरी बहन की मेहंदी रस्म पूरी, दुल्हन की तरह सजा मुख्यमंत्री का पैतृक आवास

15533news.jpg

द फॉलोअप टीम, रामगढ़:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन और स्वर्गीय शंकर सोरेन की पुत्री आशा कुमारी की शादी मंगलवार गोला प्रखंड के नेमरा में होगी। इसको लेकर सोमवार को मेहंदी की रस्म पूरी की गयी। दुल्हन के हाथों में आकर्षक तरीके से मेहंदी रचाया गया। जिसमें सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन, मां रूपी सोरेन सहित घर के परिजन एवं रिश्तेदार शामिल हुए। वहीं, वधू पक्ष से परिजन, रिश्तेदार और गांव के लोग वर पक्ष के घर बोकारो जिला के कसमार प्रखंड अंतर्गत झोपड़ो गांव तिलक कार्यक्रम का रस्म अदा करने के लिए रवाना हो गये।

 


 

दुल्हन की तरह सजा मुख्यमंत्री का पैतृक आवास
शादी को लेकर घर के समीप आंगन में भव्य विवाह मंडप का निर्माण किया गया है। जबकि मेहमान एवं परिजनों को खाना खिलाने एवं ठहराने के लिए जगह-जगह पंडाल बनाया गया है। कई जगह आकर्षक तोरण द्वार भी लगाये गये हैं। सीएम के आवास के समीप बड़ा तालाब का सुंदरीकरण किया गया है। तालाब के चारों ओर आकर्षक लाइट लगाई गई हैं। जिससे तालाब की खूबसूरती में चार चांद लग गया है। साथ ही समीप के आंगनबाड़ी भवन का भी रंग-रोगन के अलावे फर्श में टाइल्स लगाया गया है। तालाब से लेकर घर तक विद्युत सज्जा एवं कपड़े से सजावट की गई है। शादी को लेकर नेमरा स्थित सीएम आवास को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है।


 

राज्यपाल सहित कई मंत्री और विधायक होंगे शामिल
शादी समारोह में मुख्य रूप से झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री सह सांसद शिबू सोरेन, विधायक सीता सोरेन के अलावे राज्य एवं दूसरे प्रदेशों के कई मंत्री और विधायक शिरकत करेंगे। शादी में 10 हजार से अधिक मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को समारोह में दोपहर 12 बजे के बाद से वीआईपी मेहमानों का आगमन का दौर शुरू होगा, जो देर रात चलेगा बताया जाता है कि बारात रात लगभग 8 बजे पहुंचेगी और शादी रात में संपन्न होगी।

डीसी-एसपी ने लिया तैयारी का जायजा
शादी की तैयारी को लेकर डीसी माधवी मिश्रा और एसपी प्रभात कुमार सहित जिला प्रशासन की टीम द्वारा सोमवार को गांव पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया गया। साथ ही नेमरा में आंगनबाड़ी भवन के समीप पूर्व की भांति हेलीपैड का निर्माण कराया गया है। अधिकारियों ने वाहनों के पार्किंग स्थल, विवाह मंडप, पंडाल आदि का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों के ठहरने के अलावे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये।